देवास। 4 महीनों के लंबे लॉकडाउन के बाद कविता की शानदार महफिल सजी। प्रसंग था काव्य जगत के पितृ पुरुष प्रभाकर शर्मा का जन्मदिन । एक ऐसा आयोजन जो पूर्ण रूप से मंचीय था किंतु उसमें प्रशासन के दिशा निर्देशों का तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पप्पु जोशी ने की । कार्यक्रम में साहित्य प्रभाकर सम्मान राजकुमार चंदन को प्रदान किया गया जिसमें पांच हजार नकद राशि एवं साहित्य प्रभाकर सम्मान संस्था संस्कृति साहित्य रचनालय देवास द्वारा प्रदान किया गया । श्री शर्मा नेे बताया कि यह पुरस्कार व सम्मान प्रतिवर्ष एक प्रसिद्ध कवि साहित्यकार को दिया जाता है ।
इस अवसर पर शर्मा परिवार द्वारा शानदार काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विधिवत मंच पर कविताए हुई । 4 माह मंच से दूर रहने के बाद काफी रोमांच था। आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार ओंकारेश्वर गेहलोत, विनोद मण्डलोई, अजीज रोशन, चेतन उपाध्याय,समाजसेवी लोकेश विजयवर्गीय, अशासकीय शिक्षण संस्था अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न इस काव्य संध्या की शुरूआत हास्य कवि भीम सिंह जी निर्मल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत यादव अजीम देवासी, इस्माइल नजर ,मोना गुप्ता, आरती अक्षय गोस्वामी आदि कवि गणों ने रचना पाठ किया। काव्य संध्या का वर्तमान संदर्भो के साथ शानदार संचालन हास्य कवि पंकज जोशी ने किया । आभार प्रदर्शन त्रिभुवन शर्मा ने कि