खटाम्बा एवं जामगोद में कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
 

  हाटपीपलिया विधानसभा के उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  मनोज राजानी के निर्देश पर सेक्टर प्रभारी यशवीर सिंह गोयल द्वारा सेक्टर क्रमांक 13 के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक खटाम्बा एवं जामगोद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस के कार्यकर्ता भगत सिंह सिसोदिया ने एवं  किशोर सोलंकी ने की।सेक्टर  प्रभारी श्री गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सब कांग्रेस के कर्मठ सिपाही है और अपने आने वाले उपचुनाव में मां जैसी पार्टी से गद्दारी करने वाले, मतलब परस्त एवं अवसरवादी तत्वों को पराजित करने के लिए एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने के लिए मतदाताओं से संपर्क करना आरंभ करें तथा उन्हें कमलनाथ के सरकार द्वारा किए गए किसान हितेषी कार्यक्रमों के बारे में बताएं, जिन ग्रामीणो के नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके नाम जुड़वाएं। सभी बूथ प्रभारी को उनके बूथ की मतदाता सूची की प्रतिलिपि  दी गयी जिससे वे नाम जुड़वाने और नाम हटवाने में आसानी से कार्य कर सके।  उन्होंने सभी को एकजुटता और समन्वय से कार्य करने की बात भी कही  । इस अवसर पर मुकेश अहिरवार, अकबर खान ,सोनू परमार ,धर्मेंद्र मालवीय, संदीप चौहान, छोटे लाल परमार ,कमल सोलंकी कमरुद्दीन शाह, हिम्मत सिंह, राहुल शाह मोहसिन शाह, महबूब शाह ,अमजद कादर, इमरान ,पप्पू शाह ,राहुल वर्मा आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।