देवास। मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान का साफा बांधकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर बालकृष्ण बाली एडवोकेट , जिला अध्यक्ष पंकज सिंह घारू, शहर अध्यक्ष प्रहलाद सांगते, कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश बंजारे, उपाध्यक्ष संजय सांगते काका, महामंत्री राहुल बाली, सचिव जितेंद्र डुमाने, महेंद्र घारू, प्रफुल्ल बाली कोषाध्यक्ष, प्रदीप सांगते गजा सेठ, धर्मेंद्र रांगवे, कैलाश सोलंकी, लालचंद डागर, अमर पंचरोल, रवि वैद्य, प्रतीक बंजारे, विपिन बाली, विकास पचरोले, अनुज सांगते, शिवा खत्री आदि उपस्थित थे।
म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ ने किया निगम आयुक्त का सम्मान