महावीर इंटरनेशनल ने शिक्षक कॉलोनी में किया पौधारोपण


नीमच। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा मंगलवार को शिक्षक कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पसिर में पौधारोपण किया एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। महावीर इंटरनेशल के जिलाध्यक्ष मदनलाल गिरवाल ने कहा कि सभी लोग संकल्प लेंवे कि प्रतिदिन एक पौधे को पानी पिलाकर उसकी देखभाल करेंगे। पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ हवा आवश्यक है, इसके लिए पर्यावरण महत्वपूर्ण आवश्यकता है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करीब 20  पौधे रोपे गए। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के जोन सेकेट्री मनोहर लाल बंब,  महावीर इंटरनेशनल की जोन चेयरपर्सन आशा सांभर, प्रियदर्शिनी की पूर्व सचिव जूही जैन, महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी की सचिव निलिमा भंडारी,  शोभाराम वीरवाल एवं पर्यावरण संकल्प संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।