उज्जैन। उत्कृष्ट विद्यालय, माधवनगर की छात्रा मंताशा खान पिता अय्यूब खान, माता शबाना खान ने कक्षा १२वीं बोर्ड में ५०० में से ४५४ अंक प्राप्त (९०.८ प्रतिशत) कर सुयश प्राप्त किया। मंताशा भविष्य में कलेक्टर बनना चाहती है। मंताशा ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की। यह जानकारी दारा खान ने दी।
संलग्न चित्र- मंताशा खान