देवास।ईनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि गुप्ता द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए अध्यक्ष सुनिता पाटिल सचिव ममता गुप्ता ने पौधा रोपण कर गरीब बस्तियों कपड़े एवं मास्क वितरण किया साथ ही ग्रामीण को मास्क व फलों का वितरण किया गया । मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा मे क्लब की ओर से सेनेटाइजर मशीन भेट की गई। कार्यक्रम में क्लब संचालक सायरा कुरैशी, उपाध्यक्ष मनोरमा बर्मन, एडीटर मीना वर्मा, एडवाइजर हेमलता सक्सेना आदि सदस्य उपस्थित रहीं।
नरव्हील क्लब ने किया सेनीटाईजर मशीन एवं मास्क वितरण