नीमच में कार एसेसिरिज के बाजार में धमाका, पगारिया कार डोकोर शोरूम का शुभारंभ,सभी फोर व्हीलर की एसेसिरिज मिलेगी एक ही छत पर


नीमच। लंबे समय सेे नीमच में जबरदस्त मांग के अनुरूप महू—नीमच हाईवे पर कार डेकोर शोरूम का शुभारंभ हो गया है। शहर की प्रतिष्ठित फर्म पगारिया आॅटो पाट्र्स और कार डेकोर ने मालवा और राजस्थान के लोगों की सुविधा के लिए यह सौगात दी है। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर के मुख्य आथित्य में महू—नीमच रोड सन ग्लास के समीप संजीव पगारिया के  शोरूम की ओपनिंग हुई। इस अवसर पर प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल गर्ग जीजी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुनील जोशी,  मनीष जोशी जीपी, राकेश अहीर, वैभव अहीर,पत्रकार मूलचंद खींची, प्रशांत लोढा, सुनील पालीवाल और पगारिया परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।