देवास/ नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत क्षिप्रा नदी मे वर्षाकाल मे बाढ का मटमेला पानी (टर्बीडिटी अधिक) आने से समय पर पर्याप्त मात्रा मे पानी फिल्टर नही हो पा रहा है। जिसके कारण शहर मे किये जाने वाले जल वितरण को 45 मिनट के स्थान पर आगामी कुछ दिनो के लिये 30 मिनट ही जल वितरण किया जा सकेगा। निगम जलप्रदाय शाखा प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे नल से प्राप्त जल को छानकर, उबालकर, फिटकरी का प्रयोग कर पीने हेतु उपयोग करें।
निगम द्वारा शहर मे कुछ दिनो तक कम समय जल वितरण किया जावेगा