निहारीका वाणी समाचार पत्र के संपादक , कु,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर का जन्म दिन मनाया

 उज्जैन- उत्साह ओर तीज-त्यौहार मनाने के सबके अपने अपने अंदाज़ होते हैं ।  कोई जन्म दिन पर जन्म स्थली को विस्मृत कर देता हैं तो किसी को जन्म भूमि की सौधी माटी बरबस खुशियों में सम्मिलित करने के लिए परा शक्ति बनकर आमंत्रित कर लेतीं हैं ।  जी हाँ में ऐसे ही खुशी के क्षणों का बखान करने जा रहा हूँ, जो शहर की मिश्रित  आबो-हवा से दूर, गांवो के खुले वातावरण में मौसमी वातावरण में खुशनुमा वातावरण की रौनक बनने के सब एक दुसरे के खुशनुमा चश्मदीद साक्षी रहें हैं ,के प्रसंग को छेड़ रहा ई ।
    प्रसंग  प्रासंगिक हैं  , निहारीका वाणी समाचार पत्र के संपादक एवं उज्जैन की महिमा समाचार पत्र के प्रधान संपादक, कु, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर के के जन्म दिन के उस्ताह का ।  कु,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपना जन्मदिन कलम के शिल्पकारो के मध्य -सूचना सागर के संपादक श्री राजेन्द्र सिंह भदोरिया,अजय क्रांति के संपादक श्री अजय सिंह चौहान,मालवा महिमा के संपादक श्री श्री लक्ष्मी नारायण गौड,अपनी नजर के संपादक प्रदीप तिवारी,फीर एक नईदुनिया के संपादक श्री शंकर सिंह देवडा,मंहाकाल की आवाज के संपादक श्री दिनेश गहलोत, दैनिक जागरण के सिटी ब्यूरो चीफ श्री चमन सिंह राजोरिया,खबर 9के संवाददाता श्री कृष्ण बैरागी,स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता श्री अजय नीमा,खबर हंड्रेड के ब्यूरो चीफ श्री मयंक गुर्जर के साथ अन्य वरिष्ठो एवं मित्र मंडली श्री भैरोसिंह ठाकुर,श्री संजय ठाकुर,श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, राम सिंह श्री भरत बैंडवाल श्री गोकुल दास बैरागी,श्री सचिन दुबे,श्री मुकेश रायकवार,श्री अजय त्रिवेदी,श्री प्रवीण सिंह ठाकुर,मनोज ठाकुर,वीरेन्द्र सिंह राजपूत,श्री संदीप ठाकुर,श्री बंटी ठाकुर, संदीप ठाकुर,अरुण ठाकुर के साथ सादगी पूर्ण अपना जन्मदिन गृह गांव घटिया तहसील के ग्राम अजनोटी में मनाया गया । उपस्थिति सभी मित्र मंडली के साथ, दिन भर से समाचार पत्र लिंक पर, कु,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर को जन्म दिन पर इनके उज्वल भविष्य  की मंगल कामनाएं प्रेषित करने वालों का तान्ता लगा हुआ है ।    मेरी ओर से भी कु,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर को इनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में कोटी कोटी शुभकामनायें ।,ईश्वर इनकी यश ओर कीर्ति में सूर्य चंद्रमा चंचल रोशनी  की भाँति चंहू ओर विस्तारित करता रहें ।  ता उम्र श्री ठाकुर जी  स्वस्थ्य मस्त ओर स्वस्थ्य मस्तिष्क के मालिक परा शक्ति इन्हें बनायें रखें ।