5 साल की बच्ची की हत्या के बाद उसके पिता ने खुदकुशी कर ली है. एक हफ्ते पहले बच्ची की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. यह घटना हैदराबाद के घाटकेसर पुलिस थाने की है जहां अवैध संबंधों को लेकर बच्ची की हत्या कर दी गई थी.
इस घटना के हफ्ते भर बाद बच्ची के 37 वर्षीय पिता ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस शख्स का नाम कल्याण राव था, जो पंचायत सचिव था. कल्याण राव ने भोंगीर रेलवे स्टेशन पर खुदकुशी कर ली. बच्ची का नाम आध्या था, जिसे उसके घर में ही करुणाकर नाम के शख्स ने गला रेत कर मार दिया था. पुलिस ने उस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ बच्ची की मां अनुषा और एक और शख्स राजशेखर को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि फेसबुक के माध्यम से अनुषा की दोस्ती करुणाकर और राजशेखर से हुई थी. इसके बाद इन लोगों में संबंध बढ़ने लगे. इसकी आंच अनुषा के परिवार पर भी पड़ने लगी. घटना वाले दिन करुणाकर ने अनुषा को राजशेखर के साथ पाया. इसके बाद तीनों में बहस बढ़ने लगी और इसी में करुणाकर ने बच्ची को मार डाला.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बच्ची के पिता की खुदकुशी के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है क्योंकि बच्ची की हत्या के बाद लोगों की उसके पिता से सहानुभूति बढ़ गई थी. हफ्ते भर पहले ही रचकोंडा जोन में बच्ची की हत्या हुई थी. हत्या करने वाले शख्स ने बाद में खुद को भी मारने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.