देवास। प्रेम नगर पार्ट 1 के निवासी रफीक खान एडव्होकेट ने फर्जी पत्रकार पंकज कुशवाह उर्फ मोनू के खिलाफ एफआयआर दर्ज करवाई है। श्री खान ने शिकायत की है कि पंकज कुशवाह द्वारा मुझसे फोन पर भूखण्ड पर निर्माण संबंधी जानकारी मांगी गई तथा मेरे भूखंड पर हुए निर्माण को अवैध बताते हुए 1 लाख रूपये की मांग की गई तथा मुझे व मेरे मित्र को धमकी दी गई कि यदि उक्त राशि का भुगतान नहीं किया तो मैं तुम्हारे मित्र की भूखंड की वीडियो क्लिप मीडिया में चला दूंगा तथा झूठी शिकायत कर निर्माण कार्य रूकवा दूंगा। घटना केे बाद 21 जुलाई को मोनू कुशवाह दो मीडिया कर्मियों के साथ मेरे घर आया तथा मुझसे 1 लाख रूपये देने की बात कही। मोनू कुशवाह तथा उसके साथियों द्वारा मेरे साथ अवैध वसूली की ज रही है। खान की शिकायत पर पुलिस ने पंकज कुशवाह उर्फ मोनू के खिलाफ एफआयआर दर्ज कर ली है।
अभिभाषक संघ एवं किराना व्यापारी ने भी मोनू कुशवाह के खिलाफ अवैध वसूली का आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया है। किराना व्यापारी रितेश जैन ने बताया कि मैं संतोष किराना के नाम से दुकान संचालित करता हूँ पिछले शनिवार लॉक डाउन के दिन कुछ पत्रकार मेरी दुकान पर आए और धमकाने लगे कि आप गुटका पाउच, बीडी, सिगरेट बेच रहे हैेजो प्रतिबंधित है। तथा उच्च अधिकारियों का डर बता कर धमकाने लगे और इन्होंने मुझसे 20 हजार रूपये की रकम वसूली । ये लोग अपने आप को युवा प्रेस क्लब का पत्रकार बतातेे हैं।