एक 'भयावह क्षण' जिसे शायद आप देख भी न पाएं, सामने आया है। एक शख्स ने फेसबुक लाइव ऑन कर दुनिया के सामने खुदकुशी कर ली। घटना पंजाब के फगवाड़ा की है। गांव चाचोकी में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मंगलवार देर रात फेसबुक पर लाइव होने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।
गांववालों ने बताया कि वह विदेश न जा पाने के कारण परेशान था। मृतक की पहचान संदीप सिंह उर्फ सैंडी (32) पुत्र बलबीर सिंह वासी चाचोकी के रूप में की गई है। वह मंगलवार देर रात फेसबुक पर लाइव हुआ और बताया कि वह दिमागी तौर पर परेशान है। वह सुसाइड कर रहा है।
बात करते-करते उसने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रख ली। इसके बाद उसने कहा कि वह कुत्ते को दूध पिलाने के बाद सुसाइड करेगा। सैंडी के परिजन कनाडा में रहते है। वहां किसी ने फेसबुक पर यह सब लाइव देखकर गांववालों को संपर्क किया। जब तक गांव के लोग उस तक पहुंचे, वह सुसाइड कर चुका था ।