पूर्व पार्षद कहार ने किया फीस माफ करने वाले स्कूल संचालक राजपूत का स्वागत

देवास। टोककला गाँव के ग्रेविटी कान्वेंट स्कूल के संचालक जगदीश राजपूत द्वारा स्कूल के बच्चों की फीस माफ करने पर सोमवार को देवास नगर निगम के पूर्व पार्षद संजय कहार के नेतृत्व में टोककला स्कूल परिसर में स्कूल संचालक जगदीश सिंह राजपूत का स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद कहार ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकटकाल में निजी स्कूल संचालक राजपूत द्वारा लिया गया निर्णय जनहितैषी और गरीब वर्ग के लिए राहत देने वाला निर्णय है। आज देश में ऐसे स्कूल संचालकों की बहुत जरूरत है। इस सराहनीय पहल को सभी स्कूल संचालकों को लागू कर कोरोना संकटकाल में बच्चों के पालकों को राहत देना चाहिए, क्योंकि कोरोना संकटकाल में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई, लोग बेरोजगार हो गये ऐसे में निजी स्कूल की फीस का भुगतान पालक कैसै करेगा, वर्तमान समय में निजी स्कूल बंद हैं, बंद स्कूल में निजी संचालकों को फीस नहीं लेना चाहिए क्योंकि जब स्कूल संचालित नहीं हो रहे, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे तो फिर निजी स्कूल संचालक फीस किस काम की ले। गौरतलब है कि पूर्व में श्री कहार द्वारा जिलाधीश से निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की गई थी। कहार ने बताया की ग्रेविटी कान्वेंट स्कूल संचालक राजपूत ने सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व शहर काग्रेंस अध्यक्ष जय प्रकाश शास्त्री, बंटी शर्मा, पियूष शर्मा, एडवोकेट भगवान सिंह गुर्जर,चिंटू पहलवान,गोलू गुर्जर, बलवीर सिंह खिची, रणवीर सिंह खिची, आदी मौजूद थे ।