भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव रविवार को गृह नगर गढ़ाकोटा पहुँचे। मंत्री बनने के बाद गढ़ाकोटा पहुँचे श्री भार्गव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीपल घाट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने श्री भार्गव का आत्मीय स्वागत किया। श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप के विश्वास और निरंतर मिल रहे हैं से अभिभूत हूं कैबिनेट मंत्री के रूप में मुझे जो दायित्व मिला है उसे निभाते हुए प्रदेश की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में गरीबों के साथ अन्याय किया था। अब प्रदेश की जनता के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है।
श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से सौजन्य भेंट की। अधिकारियों से चर्चा करते हुए श्री भार्गव ने जिले के विकास कार्यों की जानकारी ली।