रोटरी क्लब द्वारा रोगप्रतिरोधक दवा का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम

देवास। रोटरी क्लब देवास द्वारा प्रेस्टीज कॉलेज और प्रेस्टीज विद्यालय के शिक्षको के साथ  कोरोना के प्रति जागरूकता और अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कैसे की जाए ,विषय पर एक चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब के डॉ सुरेश शर्मा द्वारा अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं किस तरह जागरूक रहा जाए और कौन सी चीजों का सेवन करे ,व्यायाम और प्राणायाम की क्या भूमिका इस दौर मे है, इस पर विस्तार से बताया। वरिष्ठ रोटेरियन प्रेमनाथ तिवारी ने जागरूकता फैलाने में एक शिक्षक की क्या भूमिका हो सकती है ,और वह अपनी भूमिका किस तरह से निभा सकता है, इस पर अपना प्रेरणादायी उद्बबोधन दिया। रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रोटेरियन अज़ीज़ कुरेशी ने बताया कि किस तरह रोटरी क्लब देवास ने इस कोरोना काल मे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया ,लाकडाउन के दौरान निर्धन जनों तक राशन और खाद्य सामग्री का वितरण और गत माह ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से देवास प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग ,पोलिस विभाग और मीडिया कर्मियों को कोविड् से लडऩे के लिए आवश्यक सामग्री तथा पीपीई किट,स्क्रीनिंग थर्मामीटर,ऑक्सीमेटर ,मास्क , सेनेटाइजर ,हैंड ग्लोब्स,हेड कैप आदि सामग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराई है। सचिव अजय सोलंकी ने रोटरी के अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप के बारे मे जानकारी देकर ,सभी से रोटरी के साथ जुड़कर कार्य करने का आग्रह किया।  कार्यक्रम रोटरी क्लब देवास द्वारा वहाँ  उपस्थित लगभग 55 शिक्षक साथियो और स्टाफ सदस्यों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया गया । अंत में प्रेस्टीज कॉलेज के आशीष यादव जो स्वयं एक रोटेरियन भी है, द्वारा रोटरी और अपनी संस्था प्रेस्टीज कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त किया।