संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक संपन्न 
देवास। संयुक्त ट्रेड यूनियन (चामुण्डा स्टेण्डर्ड मील) की संयुक्त बैठक 28 जुलाई को 11 बजे स्वर्णकार धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में राजेन्द्र जाधव ने मुम्बई में हुई कार्यवाही की जानकारी दी। श्री जाधव ने बताया कि चामुण्डा मील में नियुक्त लिक्वीलेटर द्वारा चाहे गए डाक्युमेंट मांग गए हैं जिसमें बैंक पास बुक जिसमें दोनों तरफ की इंट्री की हुई हो की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, 2 चेक, दो फोटो जिनके पीछे नाम लिखे हो, तथा सभी पेपर स्वयं द्वारा अटेस्टेड कर मोबाईल नम्बर व पी.एफ नम्बर लिखे हो वे सभी पेपर यूनियन पदाधिकारी के पास 7 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जमा करा देवें जिससे कि आगे मुम्बई में कार्यवाही करने में सुविधा हो। जिन श्रमिक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से क्लेम प्रस्तुत किया है वे अपने दस्तावेज जमा करावें। मीटिंग में इंटक के नंदकिशोर कहार, केशरसिंह गुर्जर, जयसिंह ठाकुर, गणेश तिवारी, मील मजदूर परिषद के मनोहर तिवारी, कमल माली, बजरंग बैरवा, चिंतामण मोदी, टेक्स्टाईल एम्पलाईज यूनियन के विष्णु वर्मा, स्टाफ के पुरूषोत्तम पंडित, गिरिश जोशी, बाबू मंडलोई, रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे।