शहर का दुसरा सबफायर स्टेशन नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर शीघ्र ही संचालित होगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल महापौर स्टशन के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया उज्जैन: बुधवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा
नानाखेड़ा झोन क्रमांक 06 कार्यालय के पास स्थित शहर के दुसरे सबफायर स्टेशन के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीयों द्वारा बताया गया की शहर में कोयला फाटक नगर निगम मुख्यालय के पास मेन फायर स्टेशन एवं मक्सी रोड़ डीपो के पास औद्योगीक क्षैत्र के उद्योगपतीयों की मांग को महापौर द्वारा पूर्ण करते हुए शहर का पहला सबफायर स्टेशन सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में नानाखेड़ा क्षैत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शहर का दुसरा सबफायर स्टेशन शीघ्र की संचालित किया जाएगा निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि झोन कार्यालय के पास स्थित रिक्त स्थल पर सबफायर स्टेशन को दस दिवस की अवधी में शीघ्र प्रारम्भ किया जाए साथ ही निर्धारित समयावधि के दौरान चिन्हीत स्थल पर सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाई जाने का कार्य एवं रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण कर लिया जावे एवं यहां पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24 घण्टे कर्मचारीयों के साथ तैनात रहेगी। जिससे क्षैत्र में कभी कोई अप्रिय घटना होने पर अग्निशमन वाहन तुरन्त उपलब्ध हो सकेगा।

निरीक्षण के दौरान फायर आफिसर श्री अजय सिंह राजपुत, झोनल अधिकारी श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा कासमास माॅल के पास लगभग 1 करोड 10 लाख रूपये की लागत से बनवाए जा रहे सीमंेट कांक्रींट रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनिय है कि सीमेंट काक्रींट रोड़ काॅसमास माॅल से अर्चना हास्पिटल एवं बिडला हास्पिटल से तारा मण्डल तक रोड़ निर्माण कार्य करवाए जा रहा है जिससे क्षैत्र के रहवासीयो की मांग पूर्ण होगी एवं वर्षा काल में जल भराव की स्थित निर्मित नही होगी। महापौर द्वार संबंधित अधिकारीयों को कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


निगम साधारण सम्मेलन 30 जुलाई को

उज्जैन: नगर निगम का साधरण सम्मेलन दिनांक 30 जुलाई 2020 को निगम आध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत की अध्यक्षता में प्रातः 11.30 पर निगम परिषद हाल में अयोजित किया गया है।