देवास। सदगुरू श्री योगेन्द्र शीलनाथ धुनीसंस्थान मल्हार बालगढ़ रोड पर प्रतिवर्षानुसार गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें प्रात: पूज्य श्री का दुग्धाभिषेेक, कांकड़ आरती एवं विशेष महाआरती प्रात: 8.54 पर प्रारंभ हुई जो मुख्यरूप से देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, देवास कार्पोरेटिव बैंक प्रशासक अनिल पटेल द्वारा की गई। इस अवसर पर युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव रोशन रायकवार, पं. रितेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, पूर्व पार्षद नरेन्द्र यादव लल्ला, अर्जुन चौधरी, शीलनाथ भजन मण्डल के सुभाष यादव, भगवानसिंह चावड़ा, अजीत भल्ला, सुरेश गोखले, गिरिश महाजन, जयसिंह चौबदार, सुभाष वर्मा, सुरेश शर्र्मा, हंसराज बाघेला, प्रवीण वर्मा, मंथन, तुषार वर्मा आदि उपस्थित थे।
श्री शीलनाथ धुनी संस्थान पर महाआरती कर मनाया गुरूपूर्णिमा महोत्सव