सुनानिया के अथक प्रयासों से मालसापुरा से खातीखेडी मार्ग की अनुसंशा

देवास। भारतीय किसान संघ तहसील उपाध्यक्ष कैलाश सुनानिया खाती पटेल के अथक प्रयासों से मालसापुरा से खाती खेडी मार्ग की स्वीकृति मिली। श्री सुनानिया की मांग पर तराना क्षेत्र के विधायक परमार ने मार्ग को तराना क्षेत्र के विधायक महेश परमार ने भारतीय किसान संघ तहसील उपाध्यक्ष  कैलाश सुनानिया खाती पटेल की मांग  पर  मालसापुरा से खातीखेड़ी  कच्चे मार्ग को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री में बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग देवास के पत्र अनुसार मांग की थी। अनुशंसा स्वीकृती जिलाधीश देवास एवं लोक निर्माण विभाग देवास को भेजी गई है इस मार्ग को जोडऩे की नितांत आवश्यकता है क्योंकि किसानों को  खाती खेड़ी से बड़ा मालसा आने के लिए 15 किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना पड़ता है। इस पर शीघ्र कार्रवाई डीपीआर बनाकर शुरू करने की कार्यवाही करें ।