तेज रफ्तार बोलेरो से दो लोगों की मौत


तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई जिससे हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनियंत्रित वाहन ने कई मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये घटना गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के बाजार का है. जहां तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई. जिससे दुकान के अंदर बैठे हुए दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर से घायल हो गए. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि इसने 3 मोटरसाइकिलों को रौंद दिया और दुकान में घुस गई.


इस घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई. यही नहीं, आनन-फानन में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला गया. उनमें एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके अलावा दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा लिखकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने कारण बोलेरो पिकअप का संतुलन खो गया. और वह चाय की दुकान में घुस गई. बोलेरो पिकअप ने कई मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया. मौके पर 4 लोग खड़े थे वह भी घायल हो गए. उसमें लालता प्रसाद जिनकी उम्र 60 साल थी उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे शान मोहम्मद की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.