त्रिवेणी (नीम, पिपल, बड़) का रोपण कीया गया

आज हरियाली अमावस्या के पर्व पर दुर्द्धैश्वर महादेव मंदिर जैथल पर त्रिवेणी (नीम, पिपल, बड़) का रोपण कीया गया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंहजी बोरमुडला जन अभियान परिषद से प्रदीप जी पाण्डे संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय जिला समन्वयक सचिन शिम्पी, हिन्दु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष हेमेन्द्रजी पाटीदार ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी व BSW के छात्र जलवा,ढाबलागोरी, झितरखेड़ी,जैथल,बांदका ,आदि से उपस्थित हुए यह जानकारी म.प्र.जन अभियान परिषद की विकास खण्ड समन्वयक मीना त्रिवेदी ने दी