वार्ड क्र. 40 नगर निगम की उपेक्षा का शिकार -दीपक चौधरी  देवास।
पूर्व पार्षद दीपक चौधरी ने निगम आयुक्त को पत्र के माध्यम से बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 40 की उपेक्षा की जा रही है। पत्र में बताया गया कि यह वार्ड शहर की जीवन रेखा एम जी रोड, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड, अलंकार मार्केट, नावेल्टी चौराहा जैसे व्यस्ततम बाजारों का हिस्सा है। वार्ड क्र. 40 में पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण थोडी सी बारिश में ही बोहरा मस्जिद से तीन बत्ती स्थित नाला एवं सुभाष चौक अखाड़ा रोड तथा एम जी रोड स्थित नाले का पानी सडक पर बहता है जिससे कि व्यापारी एवं आमजन इसकी बदबू से परेशान होते हैं। व्यस्ततम बाजार के प्रमुख चौराहे नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, अलंकार चौराहा, तीन बत्ती चौराहा पर विद्युत एवं सफाई व्यवस्था नहीं होने तथा महिला पुरूष शौचालय नहीं होने से काफी परेशानियां उत्पन्न होती है। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग चाहे जहां वाहन खड़े कर देते है जिससे कि ट्राफिक जाम हो जाता है और भीड़ जमा हो जाती है। कोरोना काल में इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है जिससे कि कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। अखाड़ा रोड के नाले के निर्माण के लिए आवेदन पत्र देने के बाद भी निगम द्वारा अमृत योजना अंतर्गत निर्माण कार्य करने की बात विगत 1 वर्ष से कही जा रही है परंतु आज दिनांक तक नाले का निर्माण नहीं हुआ। जोशी पुरा, इस्लाम पुरा, शांतिपुरा, लक्ष्मीपुरा, एमजी रोड स्थित नेमीचंद के मकान के सामने के रोड निर्माण के टेंडर 6 माह पूर्व मंजूर होने के बाद भी अभी तक वर्कआर्डर जारी नहीं किए गए है। नगर निगम अधिकारियों की कमीशन खोरी एवं लापरवाही के चलते यह वार्ड उपेक्षा का शिकार हो रहा है। अगर जल्द ही उक्त समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है तो वार्डवासियों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।