उज्जैन। घट्टिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय के जन्मदिन पर उनके निवास इशाकपुर जाकर विजयसिंह गौतम मित्र मंडली द्वारा केक काटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।
विधायक मालवीय के जन्मदिन पर गौतम मित्र मंडली द्वारा स्वागत