देवास। अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने मेरखेडी में समाज के व्यक्ति की शवयात्रा को रोकने तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि मेरखेडी निवासी हरि महाराज एवं तेजसिंह बलाई के पिता देवाजी का स्वर्गवास हो गया । जिनकों गांव के श्मशान मेंं अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी गांव के मंदिर के सामने मोहनलाल पिता घासीराम, सचिन पिता मोहन, गोलू पिता सोहन व इनके अन्य साथियों ने शवयात्रा को रोक दिया तथा अंतिम संस्कार करने के लिये दूसरी जगह जाने का कहने लगे और बोले कि इस श्मशान में तुम लोग अंतिम संस्कार नहीं कर सकते । ये लोग गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। समाज के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से शव यात्रा को श्मशान तक पहुंचाया तथा देवाजी का अंतिम संस्कार किया। हरि महाराज , तेजसिंह एवं ग्रामीणों ने बताया कि बरसों से हम लोग इसी श्मशान में अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। गांव के कुछ दबंग लोग अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों से भेेदभाव कर उनके साथ अत्याचार करते हैं। शवयात्रा को रोकने की घटना सेे समाजजनों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के समाजसेवी विजेन्द्र राणा, दरियावसिंह मालवीय, मदनलाल सोलंकी, नगर अध्यक्ष कुंदन मालवीय, नगर अध्यक्ष संदीप सुनेेल, निरपेश चौहान, प्रहलाद नीमा, परमानंद मालवीय, बाबूलाल चौहान, राज नीमा, निलेश नीमा, दरबार पटेल, मेहरबान, धारासिंह, गिरवर, कमल, लोकेन्द्र वर्मा, पपू नीमा, तेजाराम परिहार, तेजाराम देवड़ा, राजेश नागर आदि उपस्थित थे।
बलाई समाज के लोगों को दाह संस्कार करने से रोका अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन