इन्हें नहीं प्रशासन के नियमों की चिंता समय खत्म होने के बाद भी खुली रहती है शराब की दुकान


उज्जैन, आरएस भदौरिया। कोरोना महामारी के इस समय में यूं भले ही जिला प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों में दुकानों को शाम के समय निर्धारित समय तक खुली रखने का छूट दे रखी हो लेकिन महसूस होता है कि उन कतिपय शराब के दुकानदारों को न तो जिला प्रशासन के नियमों की चिंता ही है और न ही सोशल डिस्टेंशिंग रखवाने का ख्याल। स्थिति यह है कि समय खत्म होने के बाद भी शराब की कई दुकानें खुली रहती है और वहां शराब पे्रमी खरीदी करते हुए नजर आ सकते है।


अभी शहर में सप्ताह में 6 दिनों तक अनलाॅक है और इसके चलते सुबह निर्धारित समय से लेकर शाम को निर्धारित समय तक दुकानों को खुली रखने की छूट जिला प्रशासन ने दे रखी है। वैसे तो लगभग सभी दुकानदार निर्धारित समय के पहले ही अपनी दुकानों को बंद करने का काम शुरू कर देते है लेकिन इंदौर रोड समेत उन कुछ क्षेत्रों में शराब की दुकानें भी है जिनके दुकान संचालक इस समय का परिपालन करने से गुरेज कर रहे है। इतना ही नहीं इन दुकानों पर पियक्कड़ों की संख्या भी अधिक ही रहती है जिनके द्वारा शराब की खरीदी करते वक्त न तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जाता है और न ही चेहरे पर मास्क लगाया हुआ रहता है। बता दें कि जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंशिंग रखने के साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर रखा है और इसका पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, बावजूद इसके कतिपय शराब दुकान के संचालकों को जिला प्रशासन के अधिकारियों का भय नहीं दिखाई देता।