देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा अध्यक्ष अनिलसिंह बैस के नेतृत्व में शहर सीनियर काजी इरफान एहमद अशरफी एवं मौलवियों का आत्मीय स्वागत कर शहर की गौरवमयी परंपरा का निर्वाह करते हुए इदुज्जुहा की शुभकामनाएं देकर साम्प्रदायिक सद्भाव, अमन-चैन, तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखनें तथा अन्य नियमो का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विजयसिंह तंवर, अनूप दुबे, सुनीलसिंह ठाकुर, रफीक पठान, राजेन्द्रसिंह गौड आदि उपस्थित रहे।
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने इदुज्जुहा पर किया शहर काजी का स्वागत