। समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई देवास की बैठक महारानी राधाबाई मेंं संगठन की प्रांतीय महामंत्री अर्चना मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के आरंभ में जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें विमल राठौर जिला संयोजक, सुरेश चंद्र आचार्य सह संयोजक, शंकरलाल सिन्हा सचिव , आशीष चौधरी सह सचिव , संगठन मंत्री कमलेश मेहता, महामंत्री सत्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता रमेशचंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष अमित खरे सहित रविन्द्रपालसिंह तंवर, बलराम पुरोहित, अंतरसिंह भंडारी, मनोहर मानधन्याय, महेश नायक, प्रकाश चौधरी, देवकरण सोलंकी को पदेन जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। संगठन के प्रांतीय समन्वयक अशोक बुनकर देवल ने बताया कि संगठन विगत पांच वर्षो से स्कूल शिक्षा विभाग व आदिम जाति विभाग में नियुक्त सहायक शिक्षक, उ.श्रे.शि. एवं प्रधानाध्यापको को पदनाम प्रदान करने हेतु विभिन्न मोर्चो पर संघर्ष कर रहा है। पदनाम पदोन्नति के अभाव में प्रतिमाह सैकड़ोंं शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सार्वजनिक रूप से 5 सितम्बर 2017 को शिक्षक सम्मान भोपाल तथा 23 दिसम्बर को नसरूल्लागंज में घोषणा की गई थी कि शिक्षा विभाग व आदिम जाति विभाग में कोई कनिष्ठ वरिष्ठ नहीं बनेगा, वरिष्ठ वरिष्ठ ही रहेगा और सभी को जनवरी 2018 में पदनाम प्रदान कर दिया जावेगा। किंतु दोनों घोषणाओं पर तीन वर्ष का समय बीत जाने के पश्चात भी अमल नहीं हुआ है। इसी बात को लेकर बैठक में विचार मंथन किया गया और आगामी रणनीति बनाकर सामूहिक रूप से ऐसे सभी संगठनों का समर्थन लिया जाए जो शिक्षक संवर्ग को पदनाम दिलाने में सहयोग देने को तैयार है। इसके साथ ही आगामी उपचुनावों के पूर्व स्थानीय विधायक, सांसद तथा सरकार में मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पुन: पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक शुक्ला, अजय शर्मा, तेजुराम चाँदना, सुभाष तिवारी, कोमलसिंह सोनगरा, श्यामदास बैरागी, अशोक बागवान सहित अनेक नियमित संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।
समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य संघ की बैठक संपन्न पदनाम को लेकर किया विचार मंथन