15 दिन पहले लव मैरिज; निगम ठेकेदार पति की मौत के बाद डॉक्टर पत्नी इंदौर में मॉल से कूदी...

इंदौर:  प्रेम विवाह के 15 दिन बाद ही उज्जैन के निगम ठेकेदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, उसकी मौत से दुखी होकर 25 वर्षीय डॉक्टर पत्नी ने शुक्रवार दोपहर इंदौर के सी-21 मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसकी हालत गंभीर है। मल्टीपल फ्रेक्चर हुए हैं। दामाद की मौत के बाद माता-पिता बेटी को फ्लाइट से फरीदाबाद ले जाने के लिए निकले थे।



गंगवाल बस स्टैंड स्थित होटल से वह बाहर गई और रिक्शा से सी-21 मॉल पहुंच गई थी। माता-पिता उसकी तलाश में एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां पुलिस का फोन पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वह गर्भवती है।