अफसर बोले- बारिश में भी आयोजन हो, ऐसी व्यवस्था करेंगे, डेढ़ घंटा उज्जैन में रहेंगे सीएम

18 सितंबर को शहर आएंगे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान । वे यहां किसानों को पिछले खरीफ सीजन में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की बीमा राशि उनके खाते में हस्तांतरित करेंगे।



 


भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला का कहना है कि बारिश को देखते हुए पहले तय हुआ था कि आयोजन के लिए हाइराइज शेड सबसे उचित रहेगा। अब स्थान में परिवर्तन हो सकता है। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजन को देखते हुए सोमवार को मंडी समिति के साथ प्रशासनिक अफसरों ने हाइराइज शेड का जायजा लिया था।