इंदौर । सी-21 मॉल में शुक्रवार को एक युवती ने तीसरे मंजिल से कूद गई। मिली जानकारी के मुताबिक सी-21 मॉल में अपने परिवार केसाथ गई युवती ग्राउंड फ्लोर से अचानक गायब हो गई। इस दौरान परिजन उसके तलाश कर ही रहे थे कि युवती ने तीसरी मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में युवती के पति की एक हादसे में मौत गई थी। इस कारण से वह काफी तनाव में थी। युवती ने मॉल में जैसे ही छलांग लगाई, तो वहां हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन व अन्य लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।