जनता के लिए 21 से खुलेंगे रीजनल पार्क, मेघदूत उपवन और चिड़ियाघर

इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बंद मेघदूत उपवन, पीपल्यापाला रीजनल पार्क और चिड़ियाघर 21 सितंबर से आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि रविवार को ये तीनों बंद रहेंगे।


नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने आदेश जारी कर कहा है कि अनलॉक की स्थिति में जिला प्रशासन ने शहर की सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी है, शहर के बाजार भी खुल गए हैं, ऐसे में दोनों पार्क और चिड़ियाघर को भी खोल दिया जाए। उन्होंने आदेश में कहा है कि जनसामान्य के प्रवेश के दौरान कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। बगीचों और चिड़ियाघर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करना होगा।