हिमाचल से महाराष्ट्र तक घमासान मचा हुआ है. कुछ देर में बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना की याचिका पर सुनवाई होने वाली है. कंगना ने आज फिर उद्धव ठाकरे पर तीखे हमले किए. उन्हें वंशवाद का नमूना कह डाला. उधर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कंगना के समर्थन में उतर आए. सीएम जयराम ठाकुर ने उद्धव सरकार को इस पर घेरा. महाराष्ट्र के राज्यपाल तक इस विवाद में कूद पड़े हैं. राज्यपाल इस मामले में केंद्र को रिपोर्ट देने वाले हैं. इस बीच कंगना ने कल उद्धव ठाकरे को लेकर जो बयान दिया था, उसे लेकर मुंबई में उनपर FIR हुई है. पटना से प्रयागराज तक कंगना के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं.