बड़नगर उज्जैन : किंशुक ने 12 साल की नौकरी में काली कमाई से करोड़ों रुपए कमाने वाले बड़नगर नगर पालिका के सीएमओ कुलदीप किंशुक ने जमकर भ्रष्टाचार किया, कोई कसर उसने नहीं छोड़ी, जहां मौका मिला दोनों हाथों से दौलत बंटोरी है। लोकायुक्त पुलिस को छापामार कार्रवाई में मंगलवार को ही छह करोड़ की संपत्ति मिली तो अधिकारी हैरान हो गए थे और जब किंशुक का काला चिट्ठा खोलना शुरू किया तो और भी चौंकाने वाले कारनामे सामने आए हैं। बुधवार को दो से ढाई करोड़ की और भी संपत्ति का पता चला है। सीएमओ किंशुक के यहां लोकायुक्त टीम की छापामार कार्रवाई के बाद सबसे अधिक माकड़ौन, बड़नगर समेत अन्य गांवों के लोग खुश हुए। कई ग्रामीण बुधवार को कोठी स्थित लोकायुक्त पुलिस के कार्यालय पहुंचे बताया कि बहुत परेशान थे, अब कई ग्रामीण सुखी हो गए।
लोगों के माध्यम से ही लोकायुक्त टीम काे यह जानकारी भी पता चला कि किंशुक ने उज्जैन, माकड़ौन, बड़नगर के अलावा अन्य शहरों में भी जमीन खरीदी हुई है। इसमें आलोट, शाजापुर व तराना में भी प्लाॅट खरीदे जाना सामने आए है। वहीं माकड़ौन के ही बलेड़ी रोड पर किंशुक के डेढ़ करोड़ के निर्माणाधीन मकान का पता चला है। इस संदर्भ में लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि माकड़ौन में बलेड़ी रोड पर जमीन का रेट 3 हजार रुपए स्क्वेयर फीट है। यहां किंशुक ने करीब 45 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा जिस पर बड़ा मकान बन रहा है। बताते हैं कि अभी तक निर्माण पर ही वह 80 लाख रुपए के करीब खर्च कर चुका है। निरीक्षक वर्मा ने बताया कि अभी जांच जारी है और बहुत कुछ सामने आएगा।
किंशुक जुगाड़ से सीएमओ के पद पर नौकरी कर लेता है। वह खुद ठेकेदारी भी करने में माहिर, काली कमाई से हॉस्टल, होटल, खेती और भी बहुत कुछ बाते सामने आ चुकी है लेकिन बुधवार को उसका एक कारनामा लोगों से धोखाधड़ी का भी सामने आया है।