मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने उपचुनाव में 15 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

मध्यप्रदेश में भले ही उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है,



सांवेर से प्रेमचंद गुडडू को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा आगर से विपिन वानखेड़े को टिकट दिया गया है।



 


लेकिन कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है और 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।  कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है


इन्हें मिली टिकट


सांवेर से प्रेमचंद्र गुड्‌डू, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े, दिमानी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सुरक्षित से सत्यप्रकाश सिकरवार, गोहद सुरक्षित से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा सुरक्षित से सुरेश राजा, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करैरा सुरक्षित से प्रागीलाल जाटव, बमोरी से कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक नगर सुरक्षित से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह, सांची से मदनलाल चौधरी,हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से रामसिंह पटेल को टिकट दी गई है।