पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. केंद्र सरकार ने संसद में ये जानकारी दी है

दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बताया कि पिछले चार साल की अवधि में 2,407 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई जिनमें से 2,120 पाकिस्तानी, 188 अफगान और 99 बांग्लादेशी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि 2017 से 17 सितंबर 2020 तक कुल 2,729 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई.


उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2,120 पाकिस्तानी, 188 अफगान, 99 बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा, 60 अमेरिकी, 58 श्रीलंकाई, 31 नेपाली, 20 ब्रिटिश, 19 मलेशियाई, 14 कनाडाई और 13 सिंगापुरी नागरिकों को भी इसी अवधि के दौरान भारतीय नागरिकता प्रदान की गई.


बता दें कि पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद पाकिस्तान समेत अन्य देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जा रही है.