उज्जैन: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मधुकर नगर के प्रौढ़कार्य विभाग के कार्यकर्ताओ ने व इंदिरा नगर के स्थानीय रहवासीयों ने पौधा रोपण का कार्य किया जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे नगर कार्यवाह श्री नारायण जी कछवाय, मनसुख लाल जी मालवीय ( उज्जैन महानगर गो सेवा प्रमुख ), सुरेश जी सोनी (मधुकर नगर कार्यवाह), राजेंद्र सिंह जी भदौरिया, राहुल शर्मा, महेश जी निगम (शिक्षक), पुष्पेंद्र जी श्रीवास्तव, रितेश जी वर्मा, कुलदीप जी वैष्णव, बद्री लाल जी शर्मा व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के मिडिया प्रभारी हर्षद राव जी ठाकरे आदि उपस्थित रहे
पूर्वजो कि स्मृति मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पौधा रोपण किया