राम मंदिर ट्रस्ट से फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग
• राजेंद्र सिंह भदोरिया
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए निकाले गए लाखों रुपए, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक अकाउंट से फर्जीवाड़े पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सख्त नाराजगी जताई है. परिषद ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बैंक से पैसे निकालने में बैंक कर्मचारियों से भी चूक हुई.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए छह लाख रुपए निकाले जाने का खुलासा हुआ है. अयोध्या पुलिस से मामले की शिकायत की है. अयोध्या कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.