उज्जैन शहर में सोमवार शाम फिर हुई जोरदार बारिश से प्रमुख रास्तों पर घुटने-घुटने पानी जमा हो गया। देवास गेट के समीप प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में भी पानी भर गया। पुजारियों ने मशक्कत कर पानी निकाला ।
शिप्रा नदी में बढ़े हुए जलस्तर से रामघाट स्थित कुछ मंदिर डूब गए। शिप्रा आरती द्वार आधा डूबा हुआ दिखा। जीवाजी वेधशाला के अनुसार दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।