उज्जैन में मंदिर के पास लगभग 30 साल पुराना हरा भरा पेड़ नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा काट दिया गया

 



उज्जैन के इंदिरा नगर में स्थित अनर्केश्वर महादेव मंदिर के पास लगभग 30 साल पुराना हरा भरा पेड़ नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा काट दिया गया जबकि शासन द्वारा किसी भी पेड़ को काटने की इजाजत नहीं है




उन्हें कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना चाहिए था और जिन्होंने भी इस पेड़ को काटा उस उनके ऊपर कार्यवाही की जाए ।



इसकी जानकारी हमें इंदिरा नगर के स्थानीय रहवासियों द्वारा दी गयी है जिसमे  जितेंद्र निगम, मनीष राय, हर्षद राव ठाकरे ( लाला ), रुपल डबलानी, इरफान कुरैशी, अंशुल व्यास, इमरान फारुकी, शुभम गुप्ता, शैलेंद्र शाक्य आदि ने दी ।