उज्जैन: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मधुकर नगर के प्रौढ़कार्य विभाग के कार्यकर्ताओ ने
वाल्मीकि धाम पिपलीनाका चौराहे पर पौधा रोपण किया
जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे नगर कार्यवाह श्री नारायण जी कछवाय, मनसुख लाल जी मालवीय ( उज्जैन महानगर गो सेवा प्रमुख ), सुरेश जी सोनी (मधुकर नगर कार्यवाह), गब्बर भाटी, गौरीशंकर कायत ( प्रौढ़कार्य विभाग बौद्धिक प्रमुख ), अमृत लाल यादव ( बस्ती प्रमुख ), हर्षद राव ठाकरे 'लाला' ( विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मिडिया प्रभारी )
आयुष सोनी, कैलाश चंद्र गेहलोत, मोहन लाल वर्मा, बद्री लाल शर्मा आदि मौजूद रहे